आज मंदसौर में उस वक्त सियासी घमासान और तेज हो गया जब हार्दिक पटेल मंदसौर के लिए रवाना हुए. काफी ड्रामे के बाद हार्दिक समेत 8 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मंदसौर के पास नीमच में गिरफ्तार कर लिया. हार्दिक ने दो दिन पहले मंदसौर जाने का ऐलान किया था. जिसकी इजाजत नहीं दी गई. मंदसौर में हिंसा में 6 किसानों की मौत हुई थी. जिसमें 5 पाटीदार समुदाय के किसान थे. जिससे हार्दिक आते हैं. यही वजह है कि हार्दिक ने इसे राजनीति मुद्दा बनाया और मंदसौर जाने का ऐलान किया.