राफेल विमान भारत आ चुका है. जैसे ही विमान इंडियन ओशियन में दाखिल हुए, आईएनएस कोलकाता ने राफेल का स्वागत किया. यूएई से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही पांचों राफेल विमानों ने भारतीय वायुसीमा में एंट्री ली, जिसके बाद कंट्रोल रूम की ओर से राफेल का स्वागत किया गया. देखें ऐतिहासिक राफेल की ऐतिहासिक एंट्री, हमारे इस खास शो में.