हम विश्व गुरु बनना चाहते हैं, लेकिन हम खुश नहीं है. यानी हमारा देश खुशी वाले देशों की कतार में पीछे तो था ही अब और पीछे हो गया है. World Happiness Report आ गई है और ये बताती है कि हमसे आगे पाकिस्तान है, खुशी के मामले में. हमारा नंबर पहले 122वां था, लेकिन हम और नीचे आ गए हैं, खुश रहने के मामले में. 11 अंक नीचे आकर हमारा नंबर 133वां हो गया है. यूनाइटेड नेशन की ओर से 156 देशों की खुशियों की लिस्ट बनाई गई है.