दुनियाभर के सनातनियों के ईष्ट और हिंदुस्तान के कण-कण में बसे राम के जन्मस्थान पर मंदिर निर्माण का शुभारंभ जल्द होगा. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य आज इसी मंथन में जुटे हैं. माना जा रहा है कि 5 अगस्त को मंदिर के शिलान्यास की तारीख तय कर ली गई है, आज की बैठक में अंतिम विचार विमर्श के बाद इस पर मुहर लगाई जा सकती है. विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा- भगवान राम न हिंदु के थे न मुस्लमान के, मानवता के थे दशरथ पुत्र. देखें वीडियो.