भारतीय राजनीति में हिलते जज़्बात के बीच जब ज़मीन हिली तो आधा हिंदुस्तान जम गया. पूरा उत्तर भारत चार शब्दों पर सिमट गया. दहशत, चिंता, परेशानी और हैरानी. कहने को इस भूकंप का केंद्र ईरान के ख़ाश में था लेकिन इसकी खलबली ने हिंदुस्तान को हिलाकर रख दिया. देखिए बाड़मेर से बारामुला तक धरती ने कैसे ली कहर की अंगड़ाई.