गुजरात के वडोदरा में मानसून का सीजन जाने के बाद भी मगरमच्छ निकलने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को करीब साढ़े छह फीट का एक मगरमच्छ दर्जिपुरा की एयरफोर्स कॉलोनी में जा घुसा. ये मगरमच्छ हाई सिक्योरिटी जोन में घुसा था. इसके बाद वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू के लिए काम करने वाले एक वॉलंटियर अपनी टीम के साथ पहुंचे और बरसाती पानी की ड्रेनेज लाइन में छुपे मगरमच्छ को दो-ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंपा.
A 6.5 feet long crocodile was rescued from a drainage line in Air Force Colony of Darjipura, Vadodara. The reptile was later handed over to the forest department. Watch video.