गुजरात के कांडला में तेल के एक टैंकर में आग लग गई है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक जिनोसा नाम के इस जहाज में ईंधन भरा था. करीब 30,000 टन डीजल से भरे इस टैंकर में आग से बड़ा खतरा हो सकता था. कोस्ट गार्ड की मदद से जहाज में सवार 25 नाविकों को बचा लिया गया है. हादसे में दो नाविकों के घायल होने की भी खबर है. हादसे के बाद अब इस बात की कोशिश की जा रही है कि जहाज से तेल का रिसाव ना हो.