गुजरात के चुनावी महासंग्राम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी को लगातार चुनौती दे रहे हैं. सवाल उठा रहे हैं. आज राहुल गांधी ने 'जनता मांगे हिसाब' कैंपने के तहत 5वां सवाल दागा और पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने आज महिलाओं का मुद्दा उठाया और ट्वीट किया कि ' 22 साल का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब, न सुरक्षा, न शिक्षा, न पोषण, महिलाओं को मिला सिर्फ शोषण, आंगनबाड़ी वर्कर और आशा, सबको दी बस निराशा, गुजरात की बहनों से सिर्फ किया वादा, पूरा करने का कभी नहीं था इरादा'. देखिये इस पर फिर राहुल को क्या मिला जवाब...