scorecardresearch
 
Advertisement

GST आने के बाद मोबाइल, मूवी टिकट समेत ये 5 चीजें होंगी महंगी

GST आने के बाद मोबाइल, मूवी टिकट समेत ये 5 चीजें होंगी महंगी

1 जुलाई से GST लागू होने जा रहा है. आज आधी रात को संसद के केंद्रीय कक्ष में GST का भव्य उद्घाटन समारोह होगा . GST लागू होनें के बाद कौन सी चीजें महंगी होने वाली है और कौन सी सस्ती आइए जानते है इस वीडियो में... अगर आप मोबाइल फोन लेने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको 12 प्रतिशत टैक्स देना होगा.इसके अलावा एंटरटेनमेंट पर भी टैक्स के बजाए अब जीएसटी लगेगा. अगर मूवी टिकट १०० रुपए से ज्यादा की है तो उस पर १८ परसेंट लगेगा वहीं १०० रुपये से ज्यादा की टिकट पर २८ परसेंट टैक्स देना होगा.ब्रांडेड आइटम्स जैसे लेदर बैग पर 28 फीसदी टैक्स लगेगा. अगर कोई बैग 2 हजार रु का है तो उस पर अभी 7 रुपये टैक्स लगते हैं.

Advertisement
Advertisement