गुजरात के आणंद के बोरसद में शादी का माहौल अचानक ही मातम में तब्दील हो गया. दरअसल, वडोदरा से बारात दुल्हन के गांव बोरसद पहुंची तो डीजे के ताल पर नाचते-गाते दोस्तों ने अपने दूल्हे दोस्त को कंधे पर उठा लिया. दूल्हा भी उसी मस्ती में नाच रहा था तभी अचानक दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया और वो जमीन पर गिर पड़ा. उसके दोस्त कुछ समझ पाते उससे पहले ही दूल्हे की मौत हो चुकी थी.दूल्हे सागर को जमीन पर गिरा हुआ देख उसके दोस्त उसे उसी गाड़ी में अस्पताल लेकर गए जिस गाड़ी में उसकी बारात आई थी. हालांकि जब वो अस्पातल पहुंचा और डॉक्टर ने चेक किया तब तक सागर की मौत हो चुकी थी. दोनों ही परिवार पर पूरी तरह मातम छा चुका था. बस चंद सेकेन्ड के अंदर खुशी का माहौल गम में तब्दील हो चुका था.