इलाहाबाद में एक भगदड़ मची और चारों तरफ मातम छा गया. कुंभ में दूर-दराज से लोग आए थे, लेकिन शाही स्नान के बाद लौटते हुए स्टेशन पर मची भगदड़ तो हादसा हो गया. 36 लोग हमेशा के लिए अपनों से बिछड़ गए. अस्पतालों में एंबुलेंस नहीं हैं तो रेलवे स्टेशन पर आज भी हजारों लोग जुटे हैं. बदइंतजामी का आलम अब तक बरकरार है.