नोएडा के किसानों और प्राधिकरण के बीच सुलह हो गई है. ये दावा किया है नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने. दोनों पक्षों के बातचीत के बाद सीईओ ने बताया कि 5 फीसदी विकसित जमीन लौटाने के मुद्दे पर किसानों और प्राधिकरण के बीच सहमति बन गई है. हांलाकि मुआवज़े पर अभी कोई बात नहीं हुई है.