देश में गुरुवार को तीन बडी सियासी हलचलों होने वाली है. खाद्य सुरक्षा बिल पर आज सरकार अध्यादेश ला सकती है. कैबिनेट की भी बैठक है जिसमें इस बिल पर चर्चा होगी. उधर, समाजवादी पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर अध्यादेश के जरिये बिल को लाया गया तो वो सरकार गिरा देगी. आज राहुल गांधी अमेठी पहुंच रहे है जबकि बीजेपी के यूपी प्रभारी अमित शाह के दौरै का आज दूसरा दिन है.