मुंबई के इंदु मिल में भीम राव अंबेडकर का स्मारक बनेगा. भारत सरकार ने इस बाबत लोकसभा में अपने फैसले का एलान किया है. सरकार की तरफ से आनंद शर्मा ने साफ किया कि इंदु मिल की जमीन महाराष्ट्र सरकार को मुहैया कराई जाएगी. इंदु मिल में अंबेडकर का स्मारक बनाए जाने को लेकर लंबे समय से मांग होती रही है. पर, अब इस मुद्दे पर अचानक फैसला केंद्र सरकार के नए सियासी दांव के तौर पर देखा जा रहा है. इस अचानक फैसले को इस संदर्भ में भी देखा जा रहा है कि RPI नेता रामदास अठावले ने धमकी दी थी कि अगर 6 दिसंबर से पहले सरकार ने फैसला नहीं लिया तो अंबेडकर की पुण्य तिथि पर इंदु मिल में लाखों की तादाद में लोग घुसेंगे.