सरकार ने काले धन पर एक बड़ी कार्रवाई की है. सरकार को 13 बैंकों से संदिग्ध लेन-देन की अहम जानकारी मिली थी. इस सूचना के बाद सरकार ने करीब 2 लाख संदिग्ध कंपनियों के कामकाज पर रोक लगा दी गई. कई संदिघ्य कंपनियों के 100 खाते मिले. सभी संदिग्ध लेन-देन नोटबंदी के बाद हुए. सूत्रों के मुताबिक नोटबंदी के बाद करीब साढे हजार करोड़ रूपए संदिग्ध तौर पर जमा किए गए.