मिल गया है स्वर्ग का रास्ता.धरती पर स्वर्ग का रास्ता. उस स्वर्ग का रास्ता जिसे जीते जी देखने की चाहत हर इंसान में होती है. कहते हैं हिमाचल प्रदेश के दुर्गम पहाड़ों से होकर ये रास्ता जाता है.रास्ते में कई खतरे हैं, जो इन खतरों को जो पार कर गया उसे ही होता है स्वर्ग का दर्शन.