थाईलैंड इन दिनों बैडलैंड बना है. 65 दिनों से पर्यटकों की स्वर्ग मानी जाने वाली धरती सुलग रही है. लाल शर्ट गुट के खूनी संघर्ष के आगे पूरा देश बेबस नजर आया. हांलाकि बुधवार को सैनिक कार्रवाई ने आंदोलनकारियों की कमर तोड़ दी है.