हिंदी के प्रख्यात कवि और गीतकार गोपालदास नीरज का 94 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया. गोपालदास नीरज लंबे समय से बीमार चल रहे थे. गोपालदास नीरज ने बहुत ही शानदार कविताएं लिखीं. इन्हीं में से एक है 'हर दर्पण तेरा दर्पण है', जिसे आपके लिए पढ़ रहे हैं आजतक डिजिटल के संपादक पाणिनि आनंद.