राजस्थान के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना इलाके के नांदोली गांव में कुछ दबंग लोग पुलिस से लट्ठ के दम पर अवैध बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर छुड़ाकर फरार हो गए. इस वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लाठी लिए हुए एक व्यक्ति पुलिस को लट्ठ की धौंस दिखा रहा है और मौके मौजूद पुलिस अधिकारी उस व्यक्ति से कह रहे हैं कि तू लट्ठ लेकर आया है, लट्ठ चलाएगा और हमें मारेगा. इसके बाद जब ट्रैक्टर चालू होता है तो लट्ठ लेकर वही व्यक्ति भागता हुआ दिखाई देता है. वीडियो देखें.