scorecardresearch
 
Advertisement

बाबा साहेब ने दिया छुट्टी का हक, अठन्नी न दूं घूस- टीचर ने फेंके 40 हजार

बाबा साहेब ने दिया छुट्टी का हक, अठन्नी न दूं घूस- टीचर ने फेंके 40 हजार

यूपी के गोंडा में छुट्टी नहीं मिलने से नाराज शिक्षक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया. शिक्षक का आरोप है कि उससे छुट्टी के बदले पैसे मांगे गए. दो बार के अवॉर्डी टीचर प्रवीण लगातार छुट्टी की मांग कर रहे थे. प्रवीण का कहना है कि उसके पिता और बच्चे की हालत ठीक नहीं हैं. प्रवीण का बेटा हॉस्पिटल में एडमिट है. ऐसे में वो लगातार छुट्टी की मांग कर रहा था लेकिन अधिकारी छुट्टी के बदले पैसे मांग रहे थे जिसके बाद प्रवीण गुस्से में आकर बीच सड़क पर हंगामा करने को मजबूर हो गया. प्रवीण के इस हंगामे के बाद महकमें में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement