सड़क पर एक ग्लेशियर ऊपर से नीचे की ओर फिसलते हुए आ रहा है, सड़क जैसे जैसे मुड़ती है ये ग्लेशियर वैसे वैसे मुड़ रहा है, ग्लेशियर को देखकर पर्यटकों में उत्साह भी है, और डर भी, लोग वीडियो तो बना रहे हैं मगर अपनी ओर आते ग्लेशियर को देखकर डर भी रहे हैं. बताया जा रहा है कि तस्वीरें 7 जनवरी की हैं जो अब वायरल हो रही हैं.
A video from Kinnaur of Himachal Pradesh is going viral on social video. The video shows that a snow mountain suddenly falls upon the road and starts moving forward. Watch video.