बिजनौर में पंचायत के एक तुगलकी फरमान की, वो फरमान, जिससे खफा होकर बलात्कार की शिकार लड़की ने जान दे दी. अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तो मामला दर्ज कर लिया है लेकिन पंचायत के वो पंच छुट्टा घूम रहे हैं. जिनके फैसले के बाद लड़की को खुदकुशी करनी पड़ी.