देश में न तो कोरोना वायरस थम रहा है और न हीं मजदूरों की परेशानियां. सरकार ने तो घर जाने के लिए श्रमिक ट्रेनों की व्यवस्था की है लेकिन लोगों के हुजूम के सामने प्रशासन की बंदोबस्त फींकी दिख रही है. सोमवार को गाजियाबाद के रामलीला मैदान में सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी. गाजियाबाद प्रशासन ने बिहार जाने वाले प्रवासी मजदूरों को स्क्रीनिंग और पेपर वेरिफिकेशन के लिए इस मैदान में रोका है. घर जाने के लिए जिस ट्रेन-बस का टिकट चाहिए उसे पाने के लिए उन्हें इस भीड़ का हिस्सा होना भी मंजूर है. लोगों की भीड़ इतनी थी कि पूरी व्यवस्था बेकाबू हो गई. इस भीड को संभालने के लिए पुलिस ने लाठी भी उठा ली. देखें वीडियो.
Social distancing norms at Uttar Pradesh, Ghaziabad went for a toss after hundreds of migrants were stopped for thermal screening. These migrants were on their way to Bihar and were stopped for health screening and verification by the officials a the Ramlila Maidan in Ghaziabad. But no social distancing norms were followed.