मध्य प्रदेश के सीहोर में अजब एमपी की गजब तस्वीर देखने को मिली है. कमलनाथ सरकार को बने हुए एक साल होने वाला है, मगर आष्टा में गैस एजेंसी अपने बिलों से योजनाओं के प्रचार में भी शिवराज सिंह चौहान को सीएम बता रही है, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है. मामला सामने आते ही कांग्रेस नेता हरपाल ठाकुर ने आलाकमान को अवगत कराया. मामले में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी शैलेष शर्मा ने बताया कि खाद इंस्पेक्टर सेे जांच कराई गई है. जिसमें उन्हें बताया कि बिल रखे हुए थे वो इस्तेमाल किए गए है जो नहीं करना चाहिए थे. रिपोर्ट तैयार की जा रही है और नियमों के तहत कार्रवाई होगी.