लोकसभा में बुधवार को भी जनगणना के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. चर्चा शुरू हुई थी जनगणना के मापदंड तय करने के लिए. बहस की शुरुआत की बीजेपी नेता अनंत कुमार ने. अनंत कुमार की बातों पर लालू ने कई टिप्पणी की. जब लालू ने बांग्लादेशी लोगों के मामले पर भी टोकाटाकी की तो अनंत कुमार भड़क गए और लालू को इशारों-इशारों में गद्दार करार दे दिया.