ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने अब 13 जनवरी तक देश भर के सभी पेट्रोल पंपों पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान स्वीकार ना करने का ऐलान किया है.देशभर के पेट्रोल पंपों पर सोमवार से यानी 9 जनवरी से डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहकों से भुगतान स्वीकार नहीं किए जाने की घोषणा की गई. ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन(एआईपीडीए) ने रविवार को कहा कि बैंकों द्वारा कार्ड लेनदेन पर एक फीसदी का अतिरिक्त चार्ज लगाए जाने के खिलाफ यह फैसला लिया गया है. इस फैसले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल डिजिटल मुहिम को बड़ा झटका लगने वाला है.