सचिन रमेश तेंदुलकर...सिर्फ नाम ही काफी है. सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, लेकिन मैदान के बाहर भी सचिन की दरियादिली उन्हें बेहद खास बनाती है. 22 साल पुरानी दोस्ती की मिसाल पेश करते हुए सचिन ने न सिर्फ अपने जरुरतमंद दोस्त के ऑपरेशन का पूरा खर्च उठाया बल्कि उससे मिलने वो अहमदाबाद भी पहुंचे.