इस वीडियो में बात करते हैं उत्तराखंड की जहां फरवरी में फिर से जबरदस्त बर्फबारी शुरु हो गई है. उत्तराखंड की ऊंचाई वाली जगहों पर लगातार बर्फ गिर रही है. अपनी टीवी स्क्रीन पर 4 तस्वीरों को देखकर आपको हालात का अंदाजा हो जाएगा. रुद्रप्रयाग में केदारनाथ पैदल मार्ग और चमोली के औली में कईं इंच ताजी बर्फबारी हुई है. चकराता और धनौल्टी में भी स्नोफॉल हुआ है. बर्फ गिरने की वजह से तापमान में भी जबरदस्त गिरावट आई है जिसका असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई देने लगा है जहां हवा बेहद ठंढी हो चुकी है. देखें ये रिपोर्ट.
Fresh snowfall lashed parts of Uttarakhand including Chakrata, Auli and Kedarnath. Temperature dipped after heavy snowfall in Chakrata, Chamoli and Dhanaulti. Watch this report.