रिया के अलावा सुशांत केस में चार अहम किरदार हैं. ये चार किरदार वो हैं जो 14 जून को यानी जिस दिन सुशांत मृत पाए गए थे, उसी फ्लैट में मौजूद थे. CBI की टीम सुशांत के फ्लैट में क्राइम सीन को री-क्रिएट कर रही है. कमरे से सबूत तलाशने की कोशिश की जा रही है. सीबीआई की टीम सुशांत के घर मौजूद है.