बिहार में पटना सिटी के गोपालपुर थाना इलाके में चोरों ने एक पुलिसवाले के घर में 40 लाख के गहने और 35 हजार रुपये कैश की चोरी की वारदात का अंजाम दिया. चोरों ने इतनी सफाई से चोरी की वारदात को अंजाम दिया कि घर मौजूद महिलाओं को भनक तक नहीं लगी. वहीं पुलिस शिकायत दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी हुई है. पीड़ित परिवार का कहना है कि घर में छोटी बहन की शादी की तैयारी चल रही थीं, उसके लिए ही जेवर बनवाया था. वीडियो देखें.