लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले विपक्षी दलों ने ईवीएम को लेकर कई सवाल उठाए हैं. इस बीच विपक्ष को एक बड़ी आवाज़ मिली है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ईवीएम को लेकर आ रही खबरों पर चिंता जताई है. प्रणब मुखर्जी ने अपने बयान में कहा है कि ईवीएम को लेकर आ रहीं खबरें चिंताजनक हैं. ईवीएम की सुरक्षा करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है. प्रणब मुखर्जी ने लिखा कि चुनाव आयोग को जनता का भरोसा नहीं टूटने देना चाहिए.