दो अमेरिकन जोड़ों ने मुंबई में हिन्दू रीति रिवाज़ से शादी की. इस शादी की दूसरी खासियत ये रही कि दोनों दुल्हों ने अपनी योगा टीचर्स को ही दुल्हन बनाया. दरअसल अमेरिका की एमी पियर्स और उनके दूल्हे मार्क टेरसा सबसे पहले योगा क्लास में मिले थे.