मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में 4 जुलाई से लगातार बारिश हो रही है. बारिश से नदी-नालों में पानी का स्तर बढ़ गया है. इससे सतना और सागर शहरों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. सतना में बुधवार सुबह से शाम तक 245 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. आलम ये है कि घरों में बारिश का पानी पहुंच चुका है और लोग छतों पर रहने को मजबूर हैं.