धरती का पारा बढ़ता जा रहा है. तापमान तो औसत से बस थोड़ा सा ऊपर चढ़ा है लेकिन उसकी हाहाकार पूरी दुनिया में सुनायी पड़ रही है. कहीं बड़ी-बड़ी नदियां सूखने लगी हैं तो कहीं अनाज का संकट खड़ा होने लगा है. कहीं मौसम अजीबोगरीब बदलाव का गवाह बन रहा है तो कहीं ग्लेशियर पिघलकर झील बन रहे हैं. आलम ये है कि दुनिया के कई खूबसूरत द्वीप और देश समंदर की लहरों में डूबने की कगार पर हैं.