scorecardresearch
 
Advertisement

शनि शिंगणापुर मंदिर: 400 सालों में पहली बार महिला बनी अध्यक्ष

शनि शिंगणापुर मंदिर: 400 सालों में पहली बार महिला बनी अध्यक्ष

शताब्दियों के इतिहास में पहली बार मुंबई के शिंगणापुर स्थित लोकप्रिय धर्मस्थल श्री शनि मंदिर के ट्रस्ट में महिलाओं को जगह दी गई है. गौरतलब है कि इस मंदिर के पूजन स्थल पर महिलाओं का प्रवेश वर्जित है. अब इस मंदिर के ट्रस्टियों में बतौर सदस्य अनीता शेटे और शालिनी लांडे के साथ ही अध्यक्ष पद पर अनिका शेट्टी की नियुक्ति को बदलाव की ओर बढ़ता एक कदम कहा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement