शताब्दियों के इतिहास में पहली बार मुंबई के शिंगणापुर स्थित लोकप्रिय धर्मस्थल श्री शनि मंदिर के ट्रस्ट में महिलाओं को जगह दी गई है. गौरतलब है कि इस मंदिर के पूजन स्थल पर महिलाओं का प्रवेश वर्जित है. अब इस मंदिर के ट्रस्टियों में बतौर सदस्य अनीता शेटे और शालिनी लांडे के साथ ही अध्यक्ष पद पर अनिका शेट्टी की नियुक्ति को बदलाव की ओर बढ़ता एक कदम कहा जा सकता है.