इस सीजन की पहली बर्फबारी की शुरुआत जम्मू से हुई है. पिछले हफ्ते शुरू हुई बर्फबारी लगातार जारी है और कश्मीर बर्फ की सफेद चादर में ढंक गया है. सड़क पर बर्फ जमी है और पेड़ों की हरियाली पर सफेद पहरा है. ऐसा लग रहा है जैसे आज के दिन हिमालय भी व्हाइट क्रिसमस मना रहा है.