बिहार चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ओबीसी कार्ड खेलने के बाद बिहार के दोनों ओबीसी के झंडाबदार नीतीश और लालू ने हमला बोल दिया. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के पहले ओबीसी प्रधानमंत्री देव गौड़ा थे.
First OBC Prime Minister was Haradanahalli Doddegowda Deve Gowda said Bihar CM Nitish Kumar.