बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के ड्रीम टीम की आज पहली बैठक बीजेपी ऑफिस में है लेकिन पहली बैठक में ही नाराज नेताओं ने गडकरी को झटका दिया है. विनय कटियार जो पिछली टीम में महासचिव थे औऱ इस बार उन्हें उपाध्यक्ष बनाया गया है, फिर भी बताया जा रहा था कि वो नाराज हैं, वो बैठक में नहीं पहुंचे.