भारत में इबोला का पहला केस सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 10 नवंबर को 26 साल का एक युवक लाइबेरिया से लौटा था. जिसे इबोला होने का शक है. हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट पर जब युवक के खून का परीक्षण किया गया तो नतीजा निगेटिव पाया गया.
First case of ebola in india