scorecardresearch
 
Advertisement

भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए 'Chak De India' की कास्ट ने ऐसे किया चीयर

भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए 'Chak De India' की कास्ट ने ऐसे किया चीयर

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच चुकी है. आज उस इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ने का मौका है. आज भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला अर्जेंटीना से है. भारतीय समय के मुताबिक ये मैच दोपहर साढ़े तीन बजे खेला जाएगा. अगर भारत की बेटियां जीत गईं तो उनकी झोली में गोल्ड मेडल आ सकता है. इस सपने को पूरा करने के लिए उनके सामने आज अर्जेंटीना की कड़ी चुनौती होगी. भारतीय टीम ने लगातार 3 मैच हारने के बाद वापसी की और सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि अर्जेंटीना ग्रुप दौर में सिर्फ एक मैच हारी है. आज के इस अहम मुकाबले के लिए तमाम दिग्गजों ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं. आज के मैच के लिए फिल्म चक दे इंडिया के कलाकारों ने भी महिला हॉकी टीम को बधाई दी है. देखिए उन्होंने क्या कहा.

The Indian women's hockey team has created history by making it to the semi-finals for the first time in the Tokyo Olympics. If the Indian team wins the match, they can snatch the gold medal for the country. The cast of the film Chak De India has also congratulated the women's hockey team for today's match. Watch this video.

Advertisement
Advertisement