त्योहार बेमज़ा करने पर तुली है महंगाई. फल और सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. दाम दोगुने तक हो गए हैं. मौका नवरात्र का है, लोग व्रत रखते हैं, इस दौरान सब्जियों में आलू की मांग सबसे ज्यादा होती है. पर आलू की कीमतों में ऐसी आग लगी है कि नौ दिनों के व्रत से महीने भर का बजट बिगड़ रहा है.