पाकिस्तानी सीमा पर 5 भारतीय सैनिकों के मारे जाने के बाद देशभर से कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को चेतावनी देते हुए कहा कि वे इस तरह की हरकतों पर रोक लगाएं, नहीं तो एक वक्त आ जाएगा जब हिन्दुस्तानी फौज भी अपने को कंट्रोल नहीं कर पाएगी.