लश्कर के आतंकवादी फहीम अंसारी ने मुंबई पुलिस के सामने एक सनसनीखेज़ खुलासा किया है. फहीम ने बताया है कि वो मुंबई हमले से पहले नरीमन हाउस गया था और उसने कराची में मौजूद अपने आकाओं को वहां की जानकारी दी थी. फहीम ने नरीमन हाउस की तस्वीरें ली थीं और नक्शा भी तैयार किया था.