कोरना वायरस से यूं तो पूरे देश में दहशत है, मगर कनिका कपूर के संक्रमण की खबर सामने आने के बाद से लखनऊ प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं. लखनऊ में कनिका के घर को सैनिटाइज किया गया तो कानपुर में कनिका जहां गईं थी, उस टावर को सील कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर से भ्रम हो रहा है की कनिका कपूर लंदन से आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मिली थी. क्या है इस फोटो की सच्चाई, जानने के लिए देखिए हमारी ये पड़ताल.