मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को मुसीबत में डालते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी छोड़ दी. बुधवार दोपहर को सिंधिया ने भाजपा ज्वाइन कर ली. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनके त्यागपत्र के साथ एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट है जो कथित तौर पर कर्नाटक भाजपा की ओर से किया गया है. इस ट्वीट में सिंधिया का त्यागपत्र शेयर करते हुए उन्हें कुत्ता कहकर उन पर तंज किया गया है. क्या है इस वायरल पोस्ट की सच्चाई, देखें वीडियो.