जून के महीने में गर्मी तो हर साल पड़ती है लेकिन इस साल रिकॉर्ड टूटने का साल है. सूरज के तेज से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. राजधानी दिल्ली में दोपहर में सड़कें विरान हो जाती हैं. पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया. ऊपर से बिजली कटौती की मार ने परेशानियों को दोगुना बढ़ा दिया है.