दिल्ली में चुनावी राजनीति के महारथियों के लिए आज की रात कयामत की रात है. बुधवार को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है. चुनाव प्रचार पहले ही थम चुका है, लेकिन उधर प्रचार थमा, इधर वोटरों को रिझाने के लिए जाम छलकने लगे. आजतक के स्टिंग ऑपरेशन 'इलेक्शन' में खुलासा हुआ कि शराब परोसकर वोटरों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश हो रही है और इस खेल में शामिल हैं बड़े-बड़े दलों के बड़े-बड़े उम्मीदवार.