उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजतक से नागरिकता संशोधन कानून(CAA) के विरोध में यूपी में मचे बवाल, पुलिस एक्शन समेत कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. सीएम योगी ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ यूपी में मचे बवाल पर कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्तियों की रक्षा करना मेरा दायित्व है. फिर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर हम क्यों मौन रहें? उन्होंने कहा कि चंद लोग लूट-पाट करें, तोड़-फोड़ करें, इसकी इजाजत हम नहीं दे सकते. जो भी पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाएगा, उससे वसूली की जाएगी. देखें Exclusive interview.