दिल्ली के ट्रांसपोर्ट घोटाले में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर उठ रहे हैं आरोपों के छींटे. करोड़ों के इस घोटाले में दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के मोटर लाइसेंसिंग अफसर अनिल चिकारा की एक सीडी ने नया मोड़ दिया है. आज तक के हाथ लगी है ये सनसनीखेज सीडी, जिसके बारे में बताया जाता है कि जान पर खतरे की वजह से चिकारा ने ये वीडियो संदेश रिकार्ड कराया था. इस वीडियो में चिकारा ने दिल्ली सरकार के कई बड़े नामों का खुलासा किया है.