आसाराम बापू ना जाने कितने भक्त इनमें अपने भगवान को देखते रहे लेकिन ये क्या निकले, बताने की जरूरत नहीं है. जोधपुर जेल में बंद हैं. उनपर एक नाबालिग लड़की ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया तो पुलिस एक्टिव हुई. खुलासे पर खुलासे होने लगे. आजतक पर पीड़ितों और आसाराम के पूर्व शिष्य ने ऐसी जुबान खोली कि आसाराम के सभी काले कारनामे उजागर हो गए.